
स्कूल बचाओ अभियान में आज उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों को बंद करने की नीति के विरोध में आज आम आदमी पार्टी मऊ के कार्यकर्ताओं एवं बच्चों ने जिलाध्यक्ष विक्रम जीत सिंह के नेतृत्व में लुदुही,घोसी प्राथमिक विद्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।*
जिलाध्यक्ष विक्रम जीत सिंह ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी सरकार बड़ी मात्रा में पाठशाला बंद कर रही है लेकिन हमारे प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह जी ने सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ने के लिए कहा है।प्रदेश के सभी जनपद के कार्यकर्ता अपने जनपद में यूपी प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह जी के आह्वान पर आम जनता को बंद हो रहे स्कूलों के बारे में जागरूक करेगी एवं सरकारी को प्राइवेट स्कूल से बेहतर बनाने के लिए केजरीवाल मॉडल को बताएगी।योगी सरकार ऐसा लगता है कि दो गुजरातियों के इशारों पर ऐसा कर रही हो क्योंकि मोदी जी को सरकारी चीजें को प्राइवेट करते जा रहे है।अब तो अडानी जी भी यूपी में प्राइवेट स्कूल खोलने लगे है तो यह सब होना ही था लेकिन गरीब और असहायों के हाथों से शिक्षा आम आदमी पार्टी दूर नहीं होने देगी!इसके लिए सड़क से लेकर सांसद तक या सरकारी स्कूलों से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक आम आदमी पार्टी लड़ेगी।27 हज़ार से ज्यादा स्कूल फिर से बंद करने की योजना है। हम उत्तर प्रदेश में पाठशालाओं को बंद करने वाली राजनीति नहीं चलने देंगे। सरकार मीडिया में यह नेगेटिव बना रही है कि हम केवल 4000 सरकारी स्कूल बंद करने जा रहे हैं जबकि यह केवल पहले चरण का आंकड़ा है इनकी असली योजना 27000 से अधिक सरकारी स्कूलों को बंद करने की है। इस सरकार की प्राथमिकता में शिक्षा नहीं शराब है। पिछले साल यह सरकार उत्तर प्रदेश वालों को 52000 करोड़ की शराब पिला दी, उसके बाद भी इसे चैन नहीं है। इस बार उसने लक्ष्य रखा है कि हम उत्तर प्रदेश वालों को ₹55000 करोड़ की शराब पिलाएंगे, भले ही उनके घर बर्बाद हो जाएं, परिवार लुट जाए। यदि आज हम चुप रहे तो वह दिन दूर नहीं जब यह सरकार सरकारी स्कूलों को बंद कर परचून की दुकान और ठेले पर शराब बेंचेगी और पूरे उत्तर प्रदेश की जनता को शराब में डुबो देगी। प्रदर्शन करने वालों में एके सहाय,वकील रावत,संजय कुमार, मोहम्मद असलम,जयचंद कुमार, लीलावती आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।