![](https://aawamkhabar.com/wp-content/uploads/2023/03/IMG_20230306_173140.jpg)
गाजीपुर जिला अंतर्गत नगसर हाल्ट थाना क्षेत्र के ग्राम -असांव में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के पूर्व हास्य- व्यंग काव्य संगोष्ठी में कवि इंद्रजीत निर्भीक ने ना इज्जत की चिंता ना पिटने का गम, बहुत प्यार करते हैं, होली में हम सुनाकर विशेष रूप से आचार, विचार, संस्कार से विमुख हो रहे बच्चों, युवाओं को ध्यान देने का आह्वान किया। चिंतित बनारसी ने खुशनसीबों के घर ही भगवन् के पैर आते हैं, नाम से जिनके पत्थर भी पानी में तैर जाते हैं, दिलीप चौहान बागी ने- मां तो ममता के आंचल में सुलाती है मां, हर सुख- दुःख में में लाड़- प्यार दिखाती है मां, कृष्णा नंद दूबे गोपाल ने- ममता की छांव है मां, यशवंत यादव ने- ज़िन्दगी देने वाले मां बाप को कभी भूलना नहीं, साक्षात् भूलोक के देव तुल्य हैं,इस भाव से कभी भी मुकरना नहीं सुनाकर वाहवाही लूटा।
मंगलाचरण श्री गणपति वंदना एवं स्वागत गान युवा गायक अनुज दूबे ने प्रस्तुत किया। प्रवासी मजदूर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एच. पाण्डेय – मुख्य अतिथि सहित वक्ताओं ने मात्रिशक्ति ही सर्व शक्ति है ।इनके सम्मान के लिए, इनके उत्थान के लिए जन-जन को जागृत करने के लिए सदैव तत्पर रहने की जरूरत है- उक्त उद्गार प्रमुख रूप से
श्रीप्रकाश तिवारी पप्पू- ग्राम प्रधान एवं रामप्रवेश राय – प्रख्यात समाजसेवी और पत्रकार
विशिष्ट अतिथि द्वय ने कुंजबिहारी राय के अध्यक्षता में मातृशक्ति ही सर्वशक्ति हैं संगोष्ठी में व्यक्त किया।
स्वागत संबोधन सूर्य कुमार सिंह – राष्ट्रीय संयोजक – मिशन जामवंत से हनुमान तक एवं प्रेरणा हिन्दी प्रचारिणी सभा-उत्तर प्रदेश के संयोजक कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक ने किया।