
प्रयागराज में गवाह उमेश पाल हत्याकांड के बाद कांग्रेस नेताओ का प्रतिनिधिमंडल पूर्व मंत्री अजय राय की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस कमिश्नर अशोक जैन मुथा से मुलाकात किया पत्र में कहा गया कि मुख्तार अंसारी अजय राय जी से काफी रंज मानता है वह किसी समय कही भी अपराधिक घटना को अंजाम करा सकता है माननीय अजय राय जी के सुरक्षा के सम्बंध में सुप्रीम कोर्ट द्वारा पारित आदेश से गठित कमेटी द्वारा ए श्रेणी की सुरक्षा दी जाने की संस्तुति की गई हैं लेकीन पूर्व मंत्री /विधायक होने के नाते अजय राय जी के पास केवल एक सुरक्षाकर्मी उपलब्ध करवाया गया है अतः अजय राय जी की सुरक्षा बढ़ाया जाय प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस महानगर राघवेन्द्र चौबे ,लोकेश सिंह ,अशोक सिंह ,सतीश चौबे इत्यादि कांग्रेस कार्यकर्ता रहे।