गाजीपुर सदर विधायक जयकिशन साहू ने अपने विधानसभा की समस्याओं को क्रमबद्ध सदन में उठाया सदर विधानसभा के प्रमुख बाजारों नन्दगंज, चोचकपुर, सिरगिथा में नाली की समस्या को भी उठाया इसके अलावा
* नन्दगंज में बन्द पड़ी चीनी मिल समस्या
* गाज़ीपुर में विश्वविद्यालय की माँग
* नन्दगंज को नगर पंचायत के लिए
* नन्दगंज शादियाबाद मार्ग चौड़ीकरण
* गाजीपुर में फल मंडी
* अस्पतालों में सुधार की व्यवस्था
* बिजली से सम्बंधित समस्या
* रेलवे ओवर ब्रिज व धरमपुर में बांध
* कटान के तटबंध
समेत इत्यादि जनहित के मुद्दे को उठाया