
-
- इस समाज में आज भी ऐसे लोग मौजूद है जो की मानवता के दूत हैं हम ऐसे ही शख्स की बात कर रहे हैं अभिषेक शाहा जो की समाज में लगातार गरीबों की सेवा करते हैं हर साल ठंड में गरीबों को कम्बल बांटना और घायलों की मदद करना उनके जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। अभिषेक अब तक करीब चालीस बेसहारा शवो का अंतिम संस्कार कर चुके है अभिषेक के इस कार्य में नितेश कुमार बंदे हर वक्त साथ रहते है