सर्वदलीय गौ भक्त महाकुंभ का आयोजन03 फरवरी 2023 को 11 बजे श्री मद परमहंस आश्रम पंडाल काली मार्ग , झूसी पुल के निकट प्रयागराज , उत्तर प्रदेश में सर्वदलीय गौ रक्षा मंच द्वारा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजर्षी जयपाल नयाल सनातनी हैदराबादी के प्रमुख संयोजन में जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती की महराज काशी एवं स्वामी श्री नृत्य गोपाल दास जी महराज अयोध्या के प्रमुख संरक्षण में स्वामी श्री हरि चैतन्य ब्रम्हाचारी जी महराज के अध्यक्षता में संत सम्मेलन और हिन्दी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर विजय विजेयानंद के अध्यक्षता में कवि सम्मेलन सर्वदलीय गौ रक्षा मंच साहित्यिक शाखा के राष्ट्रीय संयोजक कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक के संयोजन संचालन में होगा यह जानकारी मंच के राष्ट्रीय प्रचारक हरिमोहन पाण्डेय ने दिया इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगो को सर्वदलीय गौ भक्त सम्मान भी दिया जाएगा
Related Stories
January 6, 2025