
निजी विद्यालयों द्वारा किए जा रहे शोषण के खिलाफ जिला/महानगर कांग्रेस कमेटी वाराणसी ने राज्यपाल महोदया को संबोधित ज्ञापन प्रशासन के प्रतिनिधि कैन्ट इंस्पेक्टर को सौप उचित कार्यवाही की मांग की!!
वाराणसी जिला/महानगर कांग्रेस कमेटी व कांग्रेस जनो ने निजी विद्यालयों द्वारा अभिभावकों पर थोपे जा रहे अनावश्यक आर्थिक बोझ के खिलाफ जिला प्रशासन से हस्तक्षेप की माँग की है। इसके साथ ही जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में राज्यपाल महोदया को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि कैन्ट इंस्पेक्टर को 6 सूत्रीय माँग पत्र सौंपा।
जिसमे महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे.ने बताया कि सीबीएसई, यूपी बोर्ड और आईसीएसई से संबद्ध निजी स्कूल मनमानी फीस वृद्धि, महँगी पुस्तकों की बिक्री, बार-बार ड्रेस परिवर्तन और अन्य अनुचित शुल्कों के जरिए अभिभावकों का शोषण कर रहे हैं।
यह प्रथाएँ बोर्ड दिशानिर्देशों का उल्लंघन करती हैं और शिक्षा के मूल उद्देश्य को नुकसान पहुँचाती हैं।
कांग्रेस जनो की प्रमुख माँगें:
1.एनसीईआरटी/एससीईआरटी किताबों को अनिवार्य कर निजी प्रकाशकों की मनमानी बिक्री पर रोक।
2.ड्रेस परिवर्तन की अनुचित प्रथा पर प्रतिबंध।
3.शुल्क वृद्धि और अतिरिक्त चार्ज पर नियंत्रण।
4.शिक्षकों को उचित वेतन सुनिश्चित करने हेतु जाँच और कर अनियमितताओं पर कार्रवाई।
5.शुल्क नियामक समिति का गठन, जिसमें अभिभावक प्रतिनिधि शामिल हों।
6.जनपद स्तर पर शिक्षा विभाग की एक वेबसाइट बनाकर उसमें स्कूलों की ड्रेस,किताबे व फीस की जानकारी उपलब्ध रहे और उसी पर अभिभावकों की शिकायत दर्ज की जा सके।
जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल ने कहा कि “स्कूल संचालक शिक्षा को व्यवसाय बनाकर अभिभावकों का शोषण कर रहे हैं और कर चोरी के जरिए काला धन जमा कर रहे हैं। यह पूर्णतः अनुचित है।”
वक्तावो ने चेतावनी दी कि यदि माँगें पूरी न हुईं, तो वाराणसी के कांग्रेस जन अभिवावकों को साथ लेकर आगे की कार्रवाई के लिए बाध्य होंगे।
इस अवसर पर राजेश्वर सिंह पटेल,राघवेन्द्र चौबे, फ़साहत हुसैन बाबू,दुर्गा प्रसाद गुप्ता,डॉ राजेश गुप्ता, सतनाम सिंह,ओम प्रकाश ओझा,मनीष मोरोलिया,अशोक सिंह,दिलीप चौबे, मयंक चौबे, हसंन मेहदी कब्बन,प्रमोद वर्मा,अनुभव राय, रोहित दुबे,कुँवर यादव,पीयूष श्रीवास्तव,अनिल शर्मा,राज खान,परवेज खान,विनीत चौबे, हाजी इस्लाम, राजेन्द्र गुप्ता,सुशील पाण्डेय, रोहित मिश्र,खालिद सिद्दीकी,चक्रवर्ती पटेल,आंनद चौबे,कृष्णा गौड़,हिमांशु,रोहित चौधरी, सजीव श्रीवास्तव, मृतुन्जय सोनकर समेत सैकड़ों कांग्रेस जन उपस्थित रहे।