
पेट्रोल डीजल गैस मूल्य वृद्धि तथा शेयर बाजार धाराशाही से आर्थिक चोट।
प्रयागराज 8 अप्रैल।प्रयागराज सांसद उज्जवल रमण सिंह ने पेट्रोल-डीजल-गैस मूल्य वृद्धि पर केंद्र सरकार को घेरते हुये कहा कि मंहगाई कि मार से जनता ऐसे ही त्रस्त है यह ताजा मूल्य वृद्धि से आम जरूरत की चीजें और मंहगी हो जायेगी।
सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने कहा कि सांसद उज्जवल रमण सिंह ने केन्द्र सरकार से मांग किया कि जैसे हर एक चीज को जीएसटी के दायरे में लाया गया है उसी प्रकार पेट्रोलियम पदार्थों को भी जीएसटी के दायरे में लाया जाय क्यों सरकार जीएसटी दर से ज्यादा टैक्स वसूली कर रही हैं जबकि पेट्रोल डीजल और गैस आमजन के लिए आज अति आवश्यक जरूरत वस्तु की श्रेणी में आता हैं वस्तुओं को मंहगा कर सीधा आम जनता की जेब पर असर डालता है ।
सांसद ने शेयर बाजार के धाराशाही होने पर अफसोस जताते हुए कहा कि जिस तरह से शेयर बाजार धड़ाम से गिर रहे हैं उससे मध्यवर्गीय परिवार जो एक एक पैसा जमा कर अपनी जरूरतों के लिए शेयर व म्यूचुअल फंड में इक्कठा कर रहा था व रिटायर्ड व्यक्ति की जीवनभर की लेईपूंजी डूब रही हैं और सरकार तमाशा देख रही हैं।
सांसद ने कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री ने घूम घूम कर प्रचार किया कि अर्थव्यवस्था मजबूत हैं जिससे शेयर बाजार नई ऊंचाई छू रहा है अब भी प्रधानमंत्री को आगे आकर गिरते हुए बाजार पर अपना व्यक्तव्य देना चाहिए यह भी संभावना है कि लोकसभा चुनाव में जानबूझकर कर शेयर बाजार चढ़ाया गया था जो अब लगातार गिर रहा है।यह भी सोचनीय व जांच का विषय है पर कुल मिला कर सरकार आम आदमी को आर्थिक रूप से और मानसिक रूप से खोखला कर रही हैं।