
दिनांक 27 मार्च 2025 दिन गुरुवार को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना का चतुर्थ एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया जिसमें यातायात जागरूकता अभियान से संबंधित एक रैली निकाली गई। रैली को प्राचार्य प्रोफेसर अनिता कुमारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । महाविद्यालय से महुआ बाग मिश्रा बाजार कोतवाली तक रैली के दौरान स्वयंसेवी छात्राओं ने सड़क सुरक्षा संबंधी तमाम नारे – दुर्घटना पर लगेगा ताला जब पहनोगे सुरक्षा की माला, सड़क सुरक्षा की यही पुकार बिना हेलमेट सब बेकार – आदि लगाकर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने एवं शराब पीकर गाड़ी न चलाने का संदेश दिया।
तत्पश्चात महाविद्यालय लौटकर स्वयं सेवी छात्राओं ने जलपान किया। शिविर के दूसरे सत्र में प्राचार्य की अध्यक्षता में “व्यक्तित्व विकास एवं कैरियर गाइडेंस” से संबंधित एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें स्वयंसेवी छात्राओं को व्यक्तित्व विकास एवं कार्य क्षेत्र में सफल होने संबंधी आवश्यक बातें बताई गई। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ रामनाथ केसरवानी ने विविध क्षेत्रों में करियर की संभावनाओं पर चर्चा की साथ ही लक्ष्य प्राप्ति के लिए, स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित कर योजना बनाने एवं सकारात्मक सोच के साथ निरंतर प्रयास करने पर जोर दिया । कार्यक्रम अधिकारी डॉ नेहा कुमारी ने छात्राओं के व्यक्तित्व विकास पर विशेष बल देते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति का प्रभाव उसके पहनावे एवं व्यवहार से स्पष्ट होता है । साथ ही अनुशासन एवं स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने पर जोर दिया । डॉ मनीष सोनकर ने छात्राओं को आगामी परीक्षा की तैयारी हेतु समय सारणी बनाकर अध्ययन करने साथ ही आगे अपने करियर का चुनाव सही तरीके से कैसे किया जाए इसके प्रति मार्गदर्शन किया। कार्यशाला के दौरान शिवांगी, शिवानी राय, भावना, श्रेया, नीतू, निशा, अर्चना, आदि ने परीक्षा के दौरान तनाव व चिंता से कैसे बचें, साथ ही करियर एवं जीवन की अन्य चुनौतियों से संबंधित प्रश्न पूछे। कार्यक्रम के दौरान डॉ पीयूष, डॉ विकास, डा. निरंजन सहित राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राएं उपस्थित रहे।