
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ के महिला छात्रावास संघमित्रा में क्लर्क विनय कुमार द्वारा 6मार्च को छेड़खानी की जाती है, जब छात्रा ने इसकी शिकायत प्रॉक्टोरियल बोर्ड से करती है तो छात्रा के साथ साथ छात्रा के परिवार वालों को शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बनाया जाता है, जब इस बात की जानकारी एनएसयूआई बीआरएयू के छात्रों को मालूम पड़ती हैं तो छात्र शाम 7मार्च को धरने पर बैठ गए परंतु रात 2बजे तक कोई प्रशासनिक अधिकारी बात करने नहीं आए तो छात्र धरने पर बैठ रहे। 8मार्च को दोपहर तक छात्रों की की बात मान ली गई।
1.तत्काल प्रभाव से क्लर्क विनय कुमार को निष्काशित कर दिया गया।
2. वार्डन पर सख्त कार्रवाई की जायेगी
3. महिला छात्रावास में कोई भी पुरुष कर्मचारी को नियुक्ति नहीं की जाएगी
4. महिला छात्रावास में CCTV कैमरा लगाया जाएगा।
धरने में मुख्य रूप से NSUI के नारायण कन्नौजिया, तनु, नम्रता बौद्ध, और प्रदेश सचिव NSUI UP सेंट्रल के लोरिक यादव एवं सैकड़ों छात्र छात्राएं मौजूद रहे।