
उत्तर प्रदेश सीतापुर में बदमाशों ने पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेयी की गोली मारकर हत्या पर महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे ने तीखी प्रतिक्रिया ब्यक्त करते हुये कहा कि पूरे प्रदेश में जंगलराज कायम हो चुका हैं व योगी आदित्यनाथ की सरकार नैतिकता खो चुकी हैं!
महानगर अध्यक्ष ने पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेयी के निधन पर गहरा दुःख ब्यक्त करते हुए सरकार से पत्रकार के हमलावरों के ऊपर सख्त कार्यवाही की मांग करते हुए स्व.बाजपेयी के परिजनों को सरकारी नौकरी व आर्थिक सहायता की मांग करते हुये कहा कि प्रदेश में क़ायम ‘जंगलराज’ हर रोज किसी ना किसी की जान लेता है और सत्ताधीश को कोई फर्क नहीं पड़ता हैं!