
राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर संस्कृत परिषद द्वारा आयोजित विविध प्रतियोगिताओं की विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष से करिश्मा अंतरा व कनकलता ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि बीए द्वितीय वर्ष से आरती, सलोनी, एवं शची ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि बीए तृतीय वर्ष से चंद्रकला, लक्ष्मी व उन्नति ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
श्लोक लेखन प्रतियोगिता में शची मिश्रा प्रथम, लक्ष्मी राय द्वितीय तथा अंजू यादव तृतीय स्थान पर रही। विजेता छात्राओं को प्राचार्य डॉ अनिता कुमारी ने पुरस्कार स्वरूप पुस्तके और मेडल देकर उनका उत्साहवर्धन किया।