
आरिफ उर्फ शिबू सोरांव विधानसभा ने सरकार से मांग क्या की विधानसभा के ग्राम सुल्तानपुर खाश मऊं आईमा प्रयागराज मऊं आईमा एक बड़ा जंक्शन है थाना चौराहे पर एक सरकारी सुलभ शौचालय निर्माण कार्य शुरू किया जाय , बस्ती, अयोध्या, फैजाबाद, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज मार्ग बस स्टैंड हैं चौराहा भी चौराहे के 5 / 6 किलोमीटर दूर आस पास कोई सुलभ शौचालय नहीं है जिंससे आने जाने वाले पर्यटकों स्थानिक लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है
अतःसरकार से विनम्र निवेदन है कि उपरोक्त स्थान पर सुलभ शौचालय निर्माण कार्य शुरू करने का आदेश जारी करें