
राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाज़ीपुर में रेंजर्स के द्वारा स्काउटिंग के संस्थापक लार्ड बेडेन पावेल एवं लेडी बेडेन पावेल का जन्मदिन चिंतन दिवस के रुप में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अनिता कुमारी और प्रज्ञा रेंजर टीम लीडर डॉ शिखा सिंह द्वारा लार्ड बेडेन पावेल एवं लेडी बेडेन पावेल के तस्वीर पर माल्यार्पण द्वारा की गई। रेंजर छात्रा प्रज्ञा वर्मा ने चिंतन दिवस मनाने का महत्व व इसके इतिहास पर बात की। प्राचार्या महोदय ने कहा जीवन में सफल होने के लिए स्काउटिंग के नियमों का पालन करना बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा स्काउटिंग के नियम भारतीय परंपरा से मेल खाते हैं। दोनों ही जगह सेवा करना व अनुशासन में रहना ही महत्वपूर्ण बताया गया है। कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन डॉ शिखा सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रशिक्षण संचालक ज्योत्सना बिंद और मनीष यादव के साथ रेंजर्स की अनामिका मिश्रा, संध्या राजभर, आर्या, शिल्पी प्रजापति, रागिनी कुशवाहा, अंकिता पाण्डेय, आदि छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं।