
आज दिनांक 17 फरवरी 2025 दिन सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना, राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाज़ीपुर के सप्त दिवसीय शिविर के तीसरे दिन स्वयं सेविकाओं द्वारा ददरी घाट, महुआ बाग, होते हुए नवपुरा तक ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के अंतर्गत एक जागरूकता रैली निकाली गई । रैली को महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. अनिता कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में बेटियों के जीवन को बचाने एवं उन्हें पढ़ाई का अवसर उपलब्ध कराने संबंधी तमाम नारे जैसे .
“बेटियों को दे शिक्षा का उजियारा
पढ़ लिख कर करें जग रोशन सारा
“पुरुष और महिला एक समान जन-जन का हो अब यही आह्वान”
” देश को आगे बढ़ाना है
तो नारी को सशक्त बनाना है”
” महिलाओं को दो इतना सम्मान
कि बढ़े देश की शान”
“बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” लगाए गए। रैली प्राथमिक विद्यालय नवापुरा में गई जहां पर स्वयंसेवी छात्राओं ने कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थियों को कविता और शिक्षाप्रद कहानी खेल विधि द्वारा सिखाई। कुछ मनोरंजक खेल भी करवाए गए जिसमें संजय चौहान प्रथम , आलशिफा द्वितीय और संगीता द्वितीय रही । चारों कार्यक्रम अधिकारियों ने विद्यार्थियों को पेंसिल , चॉकलेट तथा गृह विज्ञान के छात्राओं द्वारा बनवाए लर्निंग मैटेरियल का वितरण कर उत्साहवर्धन किया ।
रैली के उपरांत बच्चों ने शिविर में लौटकर दोपहर का भोजन करने के बाद विश्राम किया । तदुपरांत दोपहर 3:00 बजे से “समाज कल्याण योजनाएं” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर के अर्थशास्त्र विभाग के डॉ पीयूष सिंह ने समाज कल्याण की योजनाएं ( वृद्धा पेंशन योजना , रोजगार , कौशल विकास, कृषि ) के विषय में स्वंयसेवी छात्राओं को विस्तृत रुप से जानकारी प्रदान की। आर्या, अक्षिता, शुमाइला, शालिनी आदि की जिज्ञासाओं का समाधान किया । संगोष्ठी का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ रामनाथ केसरवानी ने किया । कार्यक्रम अधिकारी डॉ नेहा कुमारी ने संगोष्ठी में उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी डॉ ओम शिवानी, डॉ मनीष सोनकर, महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ अमित यादव, डॉ हरेंद्र यादव सहित सभी स्वयं सेविकाएं उपस्थित रहे।