
दिनांक 15 फरवरी 2025 दिन शनिवार को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना का 15 फरवरी 2025 से 21 फरवरी 2025 के मध्य लगने वाले सप्त दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा । उद्घाटन सत्र में अतिथियों का स्वागत, प्राचार्य मैम का उद्बोधन, कार्यक्रम की रूपरेखा, सांस्कृतिक कार्यक्रम इत्यादि प्रस्तावित हैं। विशेष शिविर के अंतर्गत हर दिन प्रथम सत्र में अलग-अलग सामाजिक विषयों जैसे स्वच्छता जागरूकता अभियान, रक्तदान जागरूकता अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, साक्षरता अभियान, गंगा स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण अभियान आदि मुद्दों पर स्वयंसेवी छात्राओं द्वारा रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। दिन के द्वितीय सत्र में युवाओं की राष्ट्र निर्माण में भूमिका, महिला सशक्तिकरण, युवा और स्वास्थ्य, स्वरोजगार एवं सरकारी सहायता, जन जागरूकता में समाचार पत्रों की भूमिका इत्यादि विषयों पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा विशेष शिविर का समापन 21 फरवरी 2025 को होगा।