![](https://aawamkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG_20250210_202400.jpg)
कांग्रेस पार्टी के फ्रंटल संगठन छात्र विंग एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष शुभम मिश्रा के नेतृत्व में आज एम.डी.पी.जी कॉलेज, प्रतापगढ़ के गेट पर कैंप लगाकर सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई l इसके पूर्व एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष/प्रभारी प्रतापगढ़ शिव किशोर विश्वकर्मा जी के एक दिवसीय नगर आगमन पर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए माला पहनकर भव्य स्वागत किया l
इस अवसर पर एमडीपीजी महाविद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने एनएसयूआई की सदस्यता ग्रहण की जिसमें मुख्य रूप से सुधा पटेल, गुड़िया पाल,भूमि केसरवानी,शालिनी यादव,नेहा पाल,सरिता रजत,सुप्रिया गौतम,विपिन कुमार, रजत पाण्डेय, सुधांशू शर्मा, शिवानी यादव, अमृता सिंह,अरबाज आलम, आशीष शर्मा,सुमित पांडेय, प्रसून सिंह, रितेश यादव,हर्षिता, उदय कुमार जाट, अभिषेक उपाध्याय, विवान जायसवाल रहे l
इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं से बात कर उन्हें एनएसयूआई की सदस्यता लेने के लिए आग्रह किया, उन्होंने कहा कि आपकी समस्याओं के समाधान के लिए एनएसयूआई संकल्प बद्ध है आप सभी सदस्यता अभियान में बाढ़-चढ़कर हिस्सा लीजिए l
एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभारी प्रतापगढ़ शिव किशोर विश्वकर्मा ने कहा कि एनएसयूआई देश का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, दिल्ली विश्वविद्यालय (DUSU) के चुनाव में हमारी ऐतिहासिक जीत हुई जिसमें अध्यक्ष, महासचिव, सचिव पद पर जीत ने यह साबित कर दिया कि हम मुद्दों और छात्र समस्याओं पर लड़ाई लड़ते है l
एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष शुभम मिश्रा ने कहा कि एमडीपीजी कॉलेज अव्यवस्थाओं का भंडार है, छात्रों के लिए महाविद्यालय में शुद्ध पीने योग्य पानी नहीं है,शौचालय की व्यवस्था बद से बदतर है,कक्षाएं चलती नहीं है, शिक्षक महाविद्यालय में आते नहीं, आते भी हैं तो स्टाफ रुम में समय व्यतीत करते है, उन्होंने कहा कि बहुत जल्द इन सब समस्याओं के समाधान के लिए पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ संघर्ष शुरू करूंगा l
सदस्यता अभियान में मुख्य रूप से एनएसयूआई नेता आशीष शर्मा, एनएसयूआई के पूर्व जिला अध्यक्ष व निवर्तमान कांग्रेस कोषाध्यक्ष वेदांत तिवारी, कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष महेंद्र शुक्ला, अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार सरोज, निवर्तमान उपाध्यक्ष राम शिरोमणि वर्मा, निवर्तमान जिला सचिव पृथ्वीराज गौतम, सदर ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद वसीम, राधेश्याम दुबे, रियाज सुल्तान, रवि प्रताप सिंह, अरबाज आलम, मोहम्मद दिलशाद, मो.इदरिशी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे l