![](https://aawamkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250209-WA0042.jpg)
राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर के 47 वें वार्षिकोत्सव दिनांक 09/02/2025 को संपन्न हुआ जिसमें गृह विभाग परिषद द्वारा रंगोली और बुके प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिसमें स्नातक और स्नातकोत्तर की छात्राओं ने बहुत उत्साहपूर्वक प्रतिभाग कर अपने रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ नीरज गुप्ता, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय सैदपुर ने छात्राओं की कलाकृतियों की भूरी भूरी प्रशंसा की। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो अनीता कुमारी ने कहा कि बुके बनाने का कौशल सीख कर छात्राएं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकेंगी । यह प्रतियोगिता गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष नेहा कुमारी के नेतृत्व में संपन्न हुआ । रंगोली में प्रथम स्थान एम ए प्रथम की अनामिका मिश्रा और अनिशा राय; द्वितीय स्थान एम ए द्वितीय की स्नेहा वर्मा और तरन्नुम बानो तथा तृतीय स्थान अनामिका यादव और रुचि मौर्य को मिला । इसी प्रकार बुके प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एम ए द्वितीय की मुस्कान कुमारी और पूनम राजभर , द्वितीय स्थान एम ए की सपना कुशवाहा और समिता तृतीय स्थान पर एम ए की ही सुबी खातून और साधना कुमारी रही ।निर्णायक की भूमिका में डॉ शंभू शरण तथा डॉ शिल्पी राय रही । इस अवसर पर मीडिया प्रभारी डॉ शिव कुमार, डॉ दिवाकर मिश्र , डॉ संगीता , सुश्री ओम शिवानी , डॉ राजेश यादव , डॉ हरेंद्र यादव तथा ऑफिस स्टाफ राहुल राव तथा कर्मचारी बंधु उपस्थित रहे।