![](https://aawamkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250210-WA0019.jpg)
शिक्षा स्वास्थ्य पर आस्था हावी।
सैकड़ों मौत के बाद भी एक भी वीवीआईपी का प्रोग्राम कैंसिल ना होना दूर्भाग्यपूर्ण।
प्रयागराज 9 फरवरी।प्रयागवासियों के लिए यह महाकुंभ आफत का महाकुंभ हो गया है महीने भर से बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं मरीज अस्पताल नहीं जा पा रहे हैं प्रयागराज वासी हाउस ऐरेस्ट हो गए हैं।उक्त बातें सांसद प्रतिनिधि सपा प्रदेश सचिव विनय कुशवाहा ने कहीं उन्होंने कहा कि जमुनापार -गंगापार वालें रोजमर्रा के जरूरत पूरी करने ,आफिस आने के लिए चार से पांच घंटे जाम में फंसे रहतें हैं समस्या तो उन गम्भीर मरीजों की हैं जो प्रयागराज शहर या दिल्ली लखनऊ इलाज के लिए जाना चाहते हैं तो नहीं जा पा रहे हैं जाम की वजह से और आज भी जाम की मुख्य वजह वीवीआईपी मूमेंट हैं जिसकी वजह से रास्ते घंटों बंद कर दिऐ जाते हैं और उसके बाद भयानक जाम लग जाता हैं।सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि क्या मजाक बना रखा हैं इस महाकुम्भ मे उत्तर प्रदेश की कैविनेट कि बैठक हुई तो चलों ठीक है पर राजस्थान की कैविनेट की बैठक की परमिशन कैसे दी गई जहाँ सौकड़ों लोग चंद दिन पहले भगदड़ में मरे हो वहाँ देश के मंत्री आकर मौज मस्ती कर रहे हैं कितनी शर्मनाक बात है।
सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि सैकड़ों मौत के बाद भी किसी भी एक वीवीआईपी का प्रोग्राम कैंसिल नहीं हुआ इससें यह सावित होता हैं कि गरीब इंसान के जान की कोई कीमत नहीं है वो कीड़े मकोड़े की तरह कुचलें जाते रहे बड़े लोग अपना काम करते रहते कितनी असंवेदनशीलता हैं।
सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि शिक्षा की स्थिति खराब हो गई बच्चे स्कूल कोचिंग नहीं जा पा रहे हैं एक्जाम सर पर हैं और रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं का अभाव होता जा रहा है प्रयागराज में बीपी सुगर के मरीजों को दवा नहीं मिल पा रही हैं अगर यहीं हाल एक हफ्ते और रहा तो कितने लोग अपने प्राण त्याग देंगे बिना दवा इलाज के पर सरकार पर कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा है आज आस्था हावी हो गई हैं शिक्षा और स्वास्थ्य पर।