लखनऊ- समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन देकर पार्टी के स्टार प्रचारक मिठाई लाल भारती के साथ दुर्व्यवहार करने, उनको अपमानित करने, होटल से सामान बाहर निकलवाने वाले पुलिस थाना इनायतनगर के थानाध्यक्ष देवेंद्र पांडेय को निलंबित करने की मांग की है। उन्होंने ज्ञापन में कहा है कि समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों, सेक्टर प्रभारियों, बूथ प्रभारियों और समर्थकों के विरुद्ध पुलिस प्रशासन द्वारा शांति भंग में पाबंद करने व दर्ज किए गए झूठे, मनगढंत, फर्जी एफआईआर को निरस्त किया जाए, जिससे स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी और भयमुक्त चुनाव हो सके। ज्ञापन देने वालों में केके श्रीवास्तव, डा. हरिश्चंद्र सिंह और राधे श्याम सिंह शामिल थे।