
आम आदमी पार्टी मऊ ने जिलाध्यक्ष विक्रम जीत सिंह के नेतृत्व में XEN लोक निर्माण विभाग मऊ के जनपद के सभी सड़को को गड्ढा मुक्त करने हेतु एवम छोटे ठेकेदारों के हक और कमीशनखोरी समाप्त को लेकर ज्ञापन दिया*
जिलाध्यक्ष विक्रम जीत सिंह ने कहा कि ज़िले की लगभग सभी सड़के गड्ढा युक्त है जिसमे अकसर कई दुर्घटना होते रहता है!जब बीजेपी सरकार आई थी तो उसने वादा किया था कि गड्ढे समाप्त कर दिया जाएगा लेकिन जनपद मऊ की स्थिति काफी खराब है!अभी कल की घटना है कि बहरीपुर रोड पर मेरा छोटा बच्चा सड़क के गड्ढे में गिर गया जिससे उसका दाहिना हाथ में फैक्चर हो गया,इस तरह के अक्सर दुर्घटना सड़क के गढ्ढों के कारण होते रहता है।हमने इससे पहले भी लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सूचना दिया था कि ज़िले के सभी सड़को को गड्ढा मुक्त किया जाए जिससे दुर्घटना में कमी आ सके।बहुत सारे काम कई बार सिर्फ कागज में या सिर्फ नाम मात्र की कार्यवाही हुई है ज़िले में जहा भी विद्यालय आदि है उन सड़को को चौड़ा किया जाए जिसके कारण जाम ना लग सके।छोटे ठेकेदारों को पहले तेल PWD से मिल जाता था और अब खरीदना पड़ता है जिससे उनको काफी नुकसान होता है पहले यह सारी सुविधा थी जिसके कारण उनका काम हो जाता था लेकिन तेल आदि की सुविधा नहीं मिल पाने के कारण आज जिले के छोटे ठेकेदार परेशान है और रोजी रोटी चलाने में असमर्थ है। आम जनमानस के द्वारा यह सूचना प्राप्त हुवा है कि पीडब्ल्यूडी में बिना कमीशन के कोई काम नहीं हो रहा है जिसके कारण ठेकेदारों द्वारा सड़के आदि में गुडवक्ता की कमी रह जा रही है। आम आदमी पार्टी मऊ सभी मांगों पर जल्द से जल्द कार्यवाही करने का आग्रह करती है नही तो आम जनमानस के हित के लिए हमलोग बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे।
इस दौरान अंकुर यादव,अरमान खान,जयचंद कुमार, कृष्णमोहन सिंह,संजय राजभर,हाजी सैदुरहमान आदि उपस्थित रहे।