
मुगलसराय, बुधवार को शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में जी•टी• रोड स्थित गुरुद्वारा के पास पूर्व प्रधानमंत्री मा• डा.मनमोहन सिंह जी को नववर्ष 2025 समर्पित कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान उनके द्वारा किए गए मनरेगा, संपूर्ण कृषि ऋण माफ, सूचना का अधिकार अधिनियम, परमाणु समझौता, फॉरेस्ट राइट एक्ट, आधार स्कीम, शिक्षा का अधिकार अधिनियम, राष्ट्रीय फूड सिक्योरिटी एक्ट, भूमि अधिग्रहण अधिनियम इत्यादि जनकल्याणकारी कार्यों को याद कर जनसामान्य को अवगत भी कराया गया।
इस मौके पर निवर्तमान शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने कहा डा मनमोहन सिंह के 10 वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने एक ऐसे भारत का नक़्शा तैयार किया जो समाज के सभी वर्गों को विकास की सभी दिशाओं में आगे ले जाने में सक्षम है। डॉ सिंह की विनम्रता, मार्गदर्शन और देश के लिए योगदान इतिहास के पन्नों में सदा जीवित रहेंगे। विनम्रता, संजीदगी और ईमानदारी से लोगों के कल्याण के लिए आजीवन समर्पित रहने वाले पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी को कोटि-कोटि नमन। देश ने अपना सेवाभावी बेटा खोया है। सार्वजनिक जीवन टीमें अपनी सादगी से उन्होंने सबका दिल जीता और अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के सशक्तिकरण की पैरवी करते रहे। डॉक्टर साहब हम सभी की स्मृतियों में जीवंत रहेंगे। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. डॉ. मनमोहन सिंह जी का संपूर्ण जीवन राष्ट्र के नाम समर्पित रहा। उनके द्वारा लिए गए निर्णयों और जनकल्याणकारी योजनाओं ने देशवासियों को लाभान्वित करने के साथ ही विश्व पटल पर भी सशक्त भारत की नई तस्वीर प्रस्तुत की।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता,बृजेश गुप्ता, नेहाल अख्तर,दशरथ चौहान ,राकेश सिंह,विजय गुप्ता,संजय मिश्रा, हम्मीर शाह जायसवाल,ट्रिजा एलियट, संगीता सिंह,ऊषा यादव, रामसेवक पटेल,राकेश राज,ऋषि दयाल, मोहन गुप्ता,अजीत गिरी, बाबू लाल, प्रमोद मौर्य, सुनील कुमार,राजेन्द्र गुप्ता,लालबहादुर,
पवन सैमसंग, रामेनदर सिंह,राजेश चौहान, प्रेमनाथ शर्मा,सतीश शर्मा, सरदार चन्द्रीप सिंह, रोहित गोड़ आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।