*आज़ आम आदमी पार्टी मऊ ने चौथा स्तंभ के मजबूती एवम शिक्षा विभाग के दुर्व्यवस्था को ठीक करने हेतु धरना प्रदर्शन एवम ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय मऊ के नाम से सीआरओ महोदय को दिया गया।*
जिलाध्यक्ष विक्रम जीत सिंह ने कहा कि आज के समय चौथा स्तंभ (पत्रकार) काफ़ी कमजोर हो गया है!अपनी सभी बातों को ज़िले के पत्रकार बंधु दिखा नही पा रहे हैं अगर दिखाने की कोशिश कर रहे है तो उनपर मुकदमा हो जा रहा है जिससे पत्रकार बंधुवो में डर का माहौल बना हुवा है।हमारी कई पत्रकार बंधु से बात हुवा जिसमे उनलोगो ने अपनें बातों को बताया।
आम आदमी पार्टी मऊ यह ज्ञापन से मांग करती है कि उनको खुलकर लिखने एवम दिखाने की आज़ादी में अड़चनों को दूर किया जाए!पत्रकार बंधुवो पर बिना जांच के एफआईआर दर्ज़ नही किया जाए।अभी वर्तमान का मामला ज़िले के सह अध्यापक रागिनी मिश्रा का आया है जिसमे उनकी अनुपस्थिति पर जब पत्रकार बंधुवों ने आवाज़ उठाया तो उल्टे उनपर ही कई तरह के आरोप लगाकर पत्रकार बंधुवो पर एफआईआर दर्ज़ किया गया है जबकि ज़िले की शिक्षा व्यवस्था काफ़ी ख़राब चल रही हैं जिससे देश के भविष्य बच्चों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।हमने कई सरकारी विद्यालय में जाकर पता किया तो वहा पर शिक्षक कम मिले एवम अन्य सूत्र से जानकारी मिला की अधिकतर विद्यालयों पर शिक्षकों का लीव ऐप्लीकेशन (छूटी का आवेदन पत्र) पहले से ही रखा रहता है अगर जांच अधिकारी आते है तो इस पत्र को दिखा दिया जाता है!कृप्या इसकी जांच के लिए एक टीम बनाई जाए जिससे अनुपस्थित करने वाले शिक्षकों पर कार्यवाही हो सके। आम आदमी पार्टी मऊ ने बकवल कंपोजिट विद्यालय पर देखती है कि वहां कक्षा 8 तक पढ़ाने के लिए मात्र 4 शिक्षक है एवम उनके ग्राउंड में बाउंड्री नही है जिसके कारण शराब आदि का बोतल एवम आस पास के लोगों को समान रखा हुवा है। ज़िला मुख्यालय के सबसे क़रीब के सरकारी विद्यालय की जब यह हालत है तो अन्य स्थानों का अनुमान लगाया जा सकता हैं।
ज़िला सह प्रभारी प्रदीप कुमार ने कहा कि आम आदमी पार्टी मऊ यह मांग करती हैं कि पत्रकारों पर से लगा हुवा एफआईआर तत्काल प्रभाव से हटाया जाए और जांच करने के बाद दोषी को सज़ा दिया जाए।पत्रकार बंधुवो के लिए ज़िला मुख्यालय पर एक प्रेस क्लब बनाया जाए जहां उनके रुकने आदि की व्यवस्था हो। ज़िले के सभी विद्यालयों को बाउंड्री आदि की व्यवस्था किया जाए एवम शिशको को वेल ट्रेंड करके उनकी अनुपस्थिति को दुरुस्त करने के लिए उचित कदम उठाया जाए।
आज़ के कार्यक्रम में एके सहाय,अविनाश कुमार,मनोज कुमार,गुलशन सिन्हा,विजय यादव,इकबाल अहमद,हिमांशु सिंह,विकास राजभर,नीरज राजभर,मोनू राजभर,सुगंध राजभर,आकाश कुमार आदि साथी उपस्थित रहे।