
*गृहमंत्री अमित शाह व भाजपा सरकार द्वारा भारत रत्न बाबा साहब डॉ० भीमराव अंबेडकर जी पर की गयी अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में व कल संसद परिसर में धक्का मुक्की का झूठा आरोप लगाकर नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी जी पर झूठा मुकदमा करने के विरोध में कांग्रेसजनो ने अपना विरोध दर्ज कराया*
विषय:–गृहमंत्री अमित शाह व भाजपा सरकार द्वारा भारत रत्न बाबा साहब डॉ० भीमराव अंबेडकर जी पर की गयी अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में व कल संसद परिसर में धक्का मुक्की का झूठा आरोप लगाकर नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी जी पर झूठा मुकदमा करने के विरोध में कांग्रेसजनो ने अपना विरोध दर्ज कराया।आज कहचरी स्तिथि डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी के प्रतिमा के समक्ष कांग्रेसजन एकत्रित होकर संविधान विरोधी भाजपा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिला मुख्यालय पहुंच कर ज्ञापन दिए।
– *कार्यक्रम का अध्यक्षता/नेतृत्व जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल व महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने संयुक्त रूप से किया*
*जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल व महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने संयुक्त रूप से कहा की* पिछले 17 दिसंबर, 2024 को केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने भारत रत्न बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी के बारे में राज्यसभा में बेहद आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी की है।और संविधान की रक्षा के लिए सदैव लड़ाई लड़ने वाले हमारे नेता श्री राहुल गांधी जी पर झूठा आरोप लगाकर धक्का मुक्की का आरोप लगाकर यह निकम्मी सरकार ने कल मुकदमा कराया जो निंदनीय है यह कृत्य भाजपा के दूषित मानसिकता व कायरता को दर्शाता है।अगर राहुल गांधी जी धक्का मुक्की किए है तो संसद भवन के चप्पे चप्पे पर कैमरा लगा है उसकी जांच हो व फुटेज को सार्वजनिक किया जाए अन्यथा झूठा आरोप कांग्रेस का कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेगा।गृहमंत्री अमित शाह टिप्पणियां न केवल भारत के महानतम नेताओं में से एक अद्वितीय विरासत का अपमान हैं, बल्कि उन करोड़ों भारतीयों का भी घोर अपमान है, जो उन्हें भारतीय संविधान के निर्माता और सामाजिक न्याय के प्रणेता के रूप में पूजते हैं।एक संवैधानिक पदाधिकारी द्वारा इस तरह के बयान बेहद अपमानजनक हैं, जो हमारे गणतंत्र की नींव को कमजोर करने का एक खतरनाक प्रयास है। डॉ० अंबेडकर समानता, न्याय और हमारे संविधान में निहित लोकतांत्रिक सिद्धांतों के प्रतीक हैं। उनके नाम को कलंकित करने का कोई भी प्रयास इन मूल्यों का अपमान है और हमारे राष्ट्र की सामाजिक सद्भाव के लिए खतरा है।आज प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर भारत रत्न बाबा साहब डॉ० भीमराव अंबेडकर जी पर की गयी इस प्रकार की अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में हम कांग्रेसजन इस सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराते है।अमित शाह व पूरी भाजपा सरकार को इस अक्षम्य अपराध के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।
……………..कांग्रेस हर कदम पर जनता के हक की लड़ाई लड़ती रहेगी !जनता के मुद्दों पर संघर्ष के लिए सदैव संकल्पित कांग्रेस पार्टी जब आज किसान, रोजगार, महंगाई और महिलाओं के मुद्दों पर संघर्ष के लिए चारों तरफ उतरी रही तो तानाशाह भाजपा की सरकार द्वारा पुलिस का भय दिखा कर हमें रोकने की कोशिश कर रही है। ये सरकार चाहे तो हमें जेल भेज दे लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं। हम सदन के लेकर सड़क तक जनहित के मुद्दों को उठाते रहेंगे। जनसेवा और जनहित के लिए ही हम कांग्रेसजन राजनीति में हैं और हम अपने कर्तव्य का निर्वहन करते रहेंगे।
*उपरोक्त कार्यक्रम में* :– जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल ,महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे,फ़साहत हुसैन बाबू,ऋषभ पाण्डेय,डॉ राजेश गुप्ता,सतनाम सिंह,अशोक सिंह,राजीव राम,गिरीश पाण्डेय, वैभव त्रिपाठी,हसन मेंहदी कब्बन,अनुराधा यादव,पूनम विश्वकर्मा,संतोष मौर्य,प्रमोद वर्मा,पीयूष श्रीवास्तव,रोहित दुबे,आसिष गुप्ता,राजेन्द्र गुप्ता,राकेश पाठक,लोकेश सिंह,श्यामसुंदर त्रिपाठी,शशांक शेखर सिंह,बृजेश जैशल, रामसृंगार पटेल,सजीव श्रीवास्तव, सुशील पाण्डेय,महेश चौबे,रोहित मिश्रा,परवेज खां,वीरेन्द्र सिंह,रमेश कुमार,अरविंद कुमार गौतम,चक्रवर्ती पटेल,मो उज्जेर,भगवती प्रसाद,राजेश्वर विश्वकर्मा,समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।