राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में आज दिनांक 3 दिसंबर से पूर्वांचल विद्यालय जौनपुर की दिसंबर 2024 की विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं प्रारंभ हुईं। यह परीक्षा तीन पालियों में प्रातः 8 से 10 बजे, दोपहर 11:00 से 1:00 तक तथा सायं 2:00 बजे से 4:00 बजे तक संपन्न हुई। आज प्रथम पाली में बीए प्रथम सेमेस्टर में शिक्षाशास्त्र, द्वितीय पाली में बीए तृतीय सेमेस्टर की अर्थशास्त्र एवं तृतीय पाली में बीए पंचम सेमेस्टर मनोविज्ञान के प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षाएं संपन्न हुई। यह परीक्षाएं विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार मानक एवं सुचितापूर्ण ढंग से संपन्न हुई। आंतरिक सचल दल के सदस्य डॉ सारिका सिंह, डॉ संगीता एवं डॉ शशिकला ने प्रवेश के पूर्व परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली तथा उन्हें परीक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। छात्राओं को महाविद्यालय के परिधान में, अपने महाविद्यालय के पहचान पत्र तथा विश्वविद्यालय द्वारा निर्गत प्रवेश पत्र के साथ ही परीक्षा समय के 30 मिनट पूर्व प्रवेश करना है। परीक्षा के दौरान प्राचार्य प्रोफ़ेसर डॉ अनीता कुमारी ने विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया तथा कक्ष निरीक्षकों को गतिशील बने रहने एवं मानकपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न करने का निर्देश दिया।
परीक्षा प्रभारी प्रोफेसर उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि कल से बीएससी, एमए और एमएससी की भी परीक्षाएं तीनों पालियों में प्रारंभ होगी। इस बार विश्वविद्यालय द्वारा नई पहल करते हुए विद्यार्थियों की प्रवेश पत्र में ही उनकी परीक्षा तिथि और समय का भी उल्लेख कर दिया गया है। इससे परीक्षार्थियों को बहुत सहूलियत होगी। विश्वविद्यालय द्वारा पूरी परीक्षा की कैमरों के माध्यम से ऑनलाइन निगरानी की जा रही है तथा परीक्षा समिति के सदस्यों द्वारा परीक्षा अवधि के दौरान ही छात्राओं की उपस्थिति- अनुपस्थित को उनकी कॉपी संख्या अंकित करते हुए ऑनलाइन दर्ज की जा रही है। इस प्रकार पूरे दिसंबर माह तक यह परीक्षाएं जारी रहेंगी । जिन छात्राओं ने अपने प्रवेश पत्र अभी तक नहीं प्राप्त किए हैं। वे छात्राएं अपने परास्नातक विभाग प्रभारी या कार्यालय से तत्काल संपर्क कर अपनी प्रवेश पत्र समय से अवश्य प्राप्त कर लें।