
आज देल्ही पब्लिक स्कूल, ज़मीन दांडी, कोपागंज में महिला दिवस के अवसर पर गूँज एक गुहार सेवा समिति के तत्वावधान में मिशन शक्ति का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के कक्षा 4 से 9 वी तक के बच्चों ने भाग लिया, कार्यक्रम के अंतर्गत महिला सब इंस्पेक्टर कोमल जी ने बचियों को महिला सशक्तिकरन के बारे में बताया वही साइबर ब्रांच से श्री शैलेन्द्र कुमार कन्नौजिया जी ने हो रहे साइबर क्राइम के बारे में बताया जिसमे सभी बच्चों ने बहुत ध्यान से सबकी बाते सुनी, समझी और उस पर अमल करने की प्रतिज्ञा भी ली ले कार्यक्रम को समाजसेवी पूजा राय ने भी सम्बोधित किया इसमे विद्यालय के प्रबंधक श्री जयप्रकाश कनौजिया जी, मैनेजर आशीष जी, प्रधानाचार्या श्री संतोष पांडेय जी सहित, रामनिवास कनौजिया, तृषा राय, मुकुंड, अनुज, अरुण, रेशमी आरवि, मेहर, अक्षत, वंदना , मुकेश आदि अध्यापक उपस्थित रहे