
पूर्व न्यायाधीश स्व. गिरधर मालवीय को भावभीनी श्रद्धांजलि
प्रयागराज 30 नवम्बर। प्रयागराज सांसद उज्जवल रमण सिंह ने पूर्व न्यायाधीश स्व.गिरधर मालवीय जी के आवास जार्ज टाउन पर जाकर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि मदनमोहन मालवीय जी युग पुरुष थें शिक्षा क्षेत्र में अतुलनीय कार्य किया और जीवन भर गंगा जल ही ग्रहण किया और गोल मेज सम्मेलन के लिए लंदन जाते थे तो गंगा जल कंटेनर मे साथ ले जाते थे ऐसे महापुरुष के पौत्र गिरधर मालवीय जी भी सौम्य सरल स्वभाव के गंगा प्रेमी थे।उन्हें भगवान जी अपने श्रीचरणों में स्थान दें।साथ में विनय कुशवाहा ,अनिल राय,राहुल दूबे थें।