![](https://aawamkhabar.com/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241119-WA0032-1024x576.jpg)
राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाज़ीपुर में यातायात जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।शासन के निर्देश पर यातायात सुरक्षा को लेकर जनपद में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन विगत माह में किया गया है। इसी के अंतर्गत आज के कार्यक्रम में क्विज प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो डा अनीता कुमारी ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ए आर टी ओ श्री रमेश चंद्र श्रीवास्तव रहे। कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के जनपद नोडल अधिकारी डॉ अमित यादव द्वारा किया गया। प्राचार्य ने अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रतिभागी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। एआरटीओ रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने विजेता प्रतिभागियों के नाम की घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने गोल्डन-आंवर की चर्चा की और बताया कि किस प्रकार दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति के जीवन की संरक्षा समय पर उसकी सहायता कर की जा सकती है। यातायात जागरूकता पोस्टर प्रतियोगिता में संगीता यादव पीजी कॉलेज, गाजीपुर प्रथम स्थान पर रही। द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर राजकीय महिला कॉलेज की श्रेया मौर्य एवं लक्ष्मी राय रही। यातायात जागरूकता भाषण प्रतियोगिता में राजकीय महिला कॉलेज की प्रज्ञा वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसमें द्वितीय स्थान पर पीजी कॉलेज की शैली कुमारी और तृतीय स्थान पर महंत रामाश्रय दास पीजी कॉलेज भुरकुडा के अरविंद यादव रहे। इसी प्रकार यातायात जागरूकता क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पीजी कॉलेज भुडकुडा के अरविंद यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि द्वितीय एवं तृतीय स्थान राजकीय महिला कॉलेज की क्रमशः श्रेया मौर्य व श्रेया गुप्ता ने प्राप्त किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में डॉ विकास सिंह, डॉ नेहा कुमारी, डॉ उमाशंकर प्रसाद, डॉ हरेंद्र कुमार, डॉ शैलेंद्र यादव,डॉ पीयूष सिंह, डॉ सर्वेश सिंह शामिल रहे। समस्त कार्यक्रम के आयोजन एवं संयोजन में डा रामनाथ केसरवानी, डॉ गजनफर सईद एवं डॉ ओम शिवानी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर विभिन्न महाविद्यालयों से विद्यार्थी एवं उनके आचार्यगण उपस्थित रहे, जिसमें डॉ बृजेश सिंह, डॉ त्रिनाथ मिश्रा, डॉ अभिषेक कुमार, डॉ धर्मेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।