समाज से सभी सामाजिक बुराइयों को मिटाने के लिए दृढ़ संकल्पित गैर राजनीतिक, देशव्यापी, देश के कई महामहिमों द्वारा सरहनीय “ऑपरेशन- विजय” (बुराइयों के खिलाफ जंग) उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में अपनी विशेष कार्य योजना द्वारा कई प्रकार के अभियान चला रहा है, जिसमें कार्यकर्ता सम्मेलन, यात्राएं व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उसी क्रम में विगत दिवस जालौन में वहां के जिलाध्यक्ष राम प्रताप सिंह सेंगर की अध्यक्षता में ऑपरेशन विजय के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं योद्धाओं ने एक विशाल नशा व मिलावट के खिलाफ यात्रा का आयोजन किया, जो जानकी मंदिर टरननगंज कालपी से होकर बताशा मंडी चौराहा ,खोया मंडी , जय खत्री चौराहा से होकर राम जानकी मंदिर पर यात्रा समापन हुई। जिसमें भारी संख्या में ऑपरेशन विजय के पदाधिकारी, योद्धा व शुभचिंतक शामिल हुए।
ऑपरेशन विजय की जालौन यात्रा में महिलाओं एवं बुजुर्गों में भारी जोश देखा गया, वहीं हजारों लोगों के हुजूम वाली यात्रा को सुचार रूप से निकलवाने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। ऑपरेशन विजय जालौन यात्रा में ऑपरेशन विजय पदाधिकारियों ने ऑपरेशन विजय जिंदाबाद, मिलावट खोरी बंद करो के नारे लगाते हुए, व्यापारियों से विशेष अनुरोध किया कि मिलावटी सामान ना बेचें, मिलावटी सामान देश व समाज के लिए किसी भी दृष्टि से सही नहीं है। वही यात्रा में शामिल लोगों ने व्यापारियों द्वारा मिलावट खोरी से बाज न आने पर भारतीय संविधान के तहत सख्त कार्रवाई करवाने की भी चेतावनी दी।
ऑपरेशन विजय जालौन यात्रा में शामिल होने वाले प्रमुख लोगों में रामप्रताप सिंह सेंगर (जिला अध्यक्ष), प्रदीप कुमार गांधी (नगर अध्यक्ष ),पूर्व विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह सरसेला, अमर सिंह चंदेल ( संरक्षक ), बब्बन ठाकुर( जिला उपाध्यक्ष ), अरविंद सिंह यादव ( नगर पालिका अध्यक्ष ), राजेंद्र यादव ,अन्नी सोनी ,अशोक ख्वाजा गुप्ता जी ,कुलदीप शुक्ला समाजसेवी ,विवेक निगम समाजसेवी, सलमान खान (ब्यूरो चीफ), रविंद्र प्रताप सिंह (भदोरिया ढाबा) ,बालकृष्ण प्रणामी, भगवती प्रसाद प्रनामी, सौरभ सैनी,विश्वनाथ गुप्ता एडवोकेट ,नीलम मिश्रा, देवेंद्र सिंह ,अजय ,सुनील , नरेंद्र ,दीपक प्रजापति , गणेश प्रसाद कोस्टा, टिंकू कोस्टा ,शिव भवन मौर्य ,नत्थू सिंह गौर ,रमेश सिंह ,अजय शर्मा ,शीशपाल ,गुरु नेता, विजय, नारी शक्तियों में रजनी देवी पाल, बंदना यादव ,सत्यवती देवी ,मीरा सिंह ,सरोज देवी ,शकुंतला देवी, अनुसूया देवी ,बाई बुआ यादव, नीलम सहित भारी संख्या में ऑपरेशन विजय पदाधिकारी, योद्धा, सदस्य शुभचिंतक एवं मीडिया बंधु सम्मिलित हुए ।