जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ0 नीरज त्रिपाठी द्वारा आज पार्टी से निलंबित तीन नेताओं क्रमशः अब्दुल रहमान, चंद्रनाथ शुक्ल व श्याम शंकर तिवारी के निलंबन को रद्द करते हुए पार्टी में पुनः वापस ले लिया गया है l ज्ञातव्य हो कि नगर पालिका व नगर पंचायत के चुनाव के दौरान पार्टी के खिलाफ निर्दल चुनाव लड़ने को लेकर इन नेताओं को पार्टी से 6 वर्षों के लिए निलंबित किया गया था l
जिला अध्यक्ष डॉ0 नीरज त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष मा0 अजय राय, राज्यसभा सांसद व राज्यसभा के उपनेता मा0 प्रमोद तिवारी व CLP लीडर मा0 आराधना मिश्रा जी की अनुमति व सहमति से सभी उपरोक्त की सदस्यता बहाल करते हुए पार्टी में वापस ले लिया गया है। उन्होंने इस अवसर पर तीनों नेताओं को माला पहनाकर व लड्डू खिलाकर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर स्वागत किया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि उपरोक्त सभी नेतागण पार्टी को मजबूत करने हेतु कार्य करेंगे। उपस्थित सभी कांग्रेस जनों ने इस अवसर पर खुशी का इजहार किया है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष वेदांत तिवारी, कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष महेन्द्र शुक्ला, कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव प्रेम शंकर द्विवेदी,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष विजय शंकर तिवारी,कृपा शंकर पांडेय,शिव नंदन उपाध्याय,राममिलन आदि कांग्रेसी
उपस्तिथि रहे l