देश के बेरोजगार युवाओं को न्याय दिलाने के लिए भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस के”हल्ला बोल” व “नौकरी दो, नशा नहीं” कार्यक्रम हेतु सभी युवा कांग्रेस साथी 16 अक्टूबर को दिल्ली पहुंचेंगे। उक्त बातें आज यहां युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव व प्रतापगढ़ प्रभारी श्री नाजिम अली ने युवाओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहीं।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ0नीरज त्रिपाठी ने कहा कि 2027 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर युवा कांग्रेस के साथियों से अपील हैकि बूथ स्तर पर युवाओं को जोड़ने का काम करें और प्रतिबूथ 10 यूथ बनाकर यूथ कांग्रेस संगठन को मजबूत करें । उन्होंने युवा कांग्रेस में अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को जोड़ने पर बल दिया।
यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नफीस खान ने कहा की भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ व नशा मुक्त अभियान के तहत भारतीय युवा कांग्रेस के हल्ला बोल कार्यक्रम में जनपद प्रतापगढ़ से सैकड़ो की संख्या में युवा ट्रेन द्वारा प्रतापगढ़ से नई दिल्ली के लिए साथियों सहित कूच करेंगे l
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा0वी0के0सिंह, कोषाध्यक्ष वेदांत तिवारी, युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष आशीष शुक्ल, रामपुर खास युवा कांग्रेस अध्यक्ष अभिनव शुक्ल, युवा कांग्रेस सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष अंजली उपाध्याय, अतुल शुक्ल, सलमान खान पतुलकी, अभय किशोर त्रिपाठी, प्रिंस द्विवेदी, अखिलेश उपाध्याय, रवि प्रताप सिंह मौजूद रह