आज दिनांक 30 सितंबर 2024 दिन सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना, राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाज़ीपुर द्वारा “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें स्वयंसेवी छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । छात्राओं ने पोस्टर के माध्यम से अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने का संदेश दिया । महाविद्यालय की प्राचार्य एवं संरक्षिका प्रो. डॉ. अनिता कुमारी ने छात्राओं द्वारा बनाई गए पोस्टर व उसके माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के प्रयासों की सराहना की । प्रतियोगिता में प्रतीक्षा राय प्रथम, श्रेया मौर्य द्वितीय, एवं शालू व सौम्या ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया । प्रतियोगिता के परिणाम की घोषण प्राचार्य प्रोफेसर डॉ अनीता कुमारी ने की । निर्णायक मंडल में महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो. उमाशंकर प्रसाद, डॉ. हरेंद्र यादव व डॉ. पीयूष सिंह रहे। तत्पश्चात इसी क्रम में शासन के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की महत्वाकांक्षी योजना “आत्मनिर्भर भारत” विषय पर संवाद/ संभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेवी छात्राओं ने संबंधित विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये ।
इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ अमित यादव, कार्यक्रम अधिकारी डा.गजनफर सईद, डॉ. रामनाथ, एवं डॉ ओम शिवानी, महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. निरंजन कुमार, डॉ.शिव कुमार सहित राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राएं उपस्थित रहीं ।