अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कमेटी का 40 वा स्थापना दिवस मऊ की क्रांतिकारी कांग्रेस नेत्री पूजा राय के नेतृत्व मे मनाया गया मऊ जिला कांग्रेस मुख्यालय पर मनाया गया पूजा राय ने बताया की अखिल भारतीय महिला कांग्रेस ने अपनी वेबसाइट लांच कर दीं है अब किसी भी वर्ग, धर्म, समुदाय की इक्षुक महिलाये ऑनलाइन सदस्यता ग्रहण कर सकती है पूजा राय ने बताया की महज 100 रूपये जमा करके पांच साल के लिए सदस्य बना जा सकता है सदस्यता अभियान सभी न्याय पंचायत व नगर पंचायत साहितमऊ नगर पालिका मे अधिक से अधिक महिलाओ को कांग्रेस की नीतियों,सिद्धांतो से जोड़ने का प्रयास किया जायेगा इस अवसर पर मुख्य रूप से सरोज पाण्डेय, शीला भारतीय,शीला देवी चम्पा भारद्वाज, मीना भारती उपस्थित रही