वाराणसी समाजसेवी सुल्तान अली द्वारा मानव सेवा में अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत कर रहे है जिससे बेजुबान पशुओं की जान को बचाया जा रहा पशु-पक्षियों से प्रेम की बात हो तो शहर के लोगों के जेहन में एक ही नाम आता है। वह नाम है सुल्तान अली का इसलिए लोग घायल पशु-पक्षियों के इलाज के लिए उन्हें ही सूचना देते हैं। इसके बाद सुल्तान अली न तो समय देखते हैं और न यह कि कितनी दूर जाना है, अपने साधन और दवा का बैग उठाकर निकल पड़ते हैं घायल पशु-पक्षी का इलाज करने के लिए।इनके नेक कार्य के लिए इन्हे सम्मानित भी किया जा चूका है