मऊ
रीता जन सेवा केंद्र (माता पोखरा,शीतला माता मंदिर के पास,मऊ) का आज उद्धघाटन आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष विक्रम जीत सिंह ने किया इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विक्रम जीत सिंह ने कहा कि महिलाओं को समाज में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए चाहे वो व्यापार हो,राजनीति हो या घर के काम हो।कोई भी देश बिना महिला के सहयोग के बिना आगे नहीं बढ़ सकता है।जिस काम में महिलाओं का साथ होता है वो कार्य तेजी से बढ़ता है।
रीता भारती ने कहा कि विक्रम जीत सिंह ने हमेशा हम लोगो को प्रेरणा दिया है और हमेशा कहते रहते हैं कि महिलाएं किसी मामले में पुरुषों से कम नहीं हैं।आज उनके दिए हुवे प्रेरणा से हम जन सेवा केंद्र खोल रहे है और आम जनता के हित के लिए सुविधा प्रदान करते रहेंगे