
प्रधानमंत्री जी का संसदीय क्षेत्र हुकुलगंज में बीती रात कांवरियों के साथ हुए दुर्ब्यवहार पर प्रतिक्रिया देते हुए महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे ने कहा कि सरकार की हनक पूरे प्रदेश में समाप्त हो चुकी हैं, योगी जी को इस्तीफा देकर वापस गोरखपुर जा मठ की जिम्मेदारी सम्हालनी चाहिए, एक तरफ सरकार पूरे सावन माह में कांवरियों की सुरक्षा को लेकर बड़े बड़े दावे कर रही हैं दूसरी तरफ बीती रात हुकुलगंज में उनके साथ जो कृत्य हुवा,वह प्रदेश सरकार कि कलई खोल दी हैं,इस घटना की जितनी निंदा की जाए कम है!प्रदेश सरकार बुलडोजरबाबा की उपाधि से आत्ममुग्ध हैं,जबकि धरातल पर सरकार की हनक समाप्त हो चुकी हैं,खुद बेजेपी से जुड़े नेताओं के परिवार जन सुरक्षित नही हैं!!
हम सभी की संवेदना उनके साथ हैं पर वही कुछ बेजेपी नेताओं के द्वारा हर गलत कार्यो जिसमे जमीन कब्जा धारियों व देह व्यापारियो को संरक्षण तक प्रदान किया जा रहा हैं,वाराणसी पुलिस को वीआईपी ड्यूटी से समय ही नही मिल पा रहा हैं जिसके वो समाज मे कानून की हनक कायम कर सके! वर्तमान समय मे कानून दम तोड़ रहा हैं व आम आदमी कराह रहा हैं!!