स्व.पंडित हरिशंकर तिवारी की मूर्ति उनके पैतृक गांव टाणा में प्रशासन द्वारा मूर्ति न लगने देने पर चिल्लूपार से कांग्रेस प्रत्याशी रहे श्री वेदपाल सिंह श्रीनेत ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की हैं उन्होंने कहा पंडित हरिशंकर तिवारी जी के निधन पर मूर्ति न लगने देना उत्तर प्रदेश सरकार के मानसिक दिवालियापन का सबूत है,यह बेहद निंदनीय शर्मनाक हैं आगे कहा की मृत्यु के बाद का व्यक्ति का सम्मान बढ़ जाता है जो व्यक्ति कल्याण सिंह समेत कई सरकारों में मंत्री रहा जिसका स्वयं अटल बिहारी वाजपेयी जैसे नेता सम्मान करते हो उनके जन्मदिवस में अगर ग्रामीण गांव टाणा में उनकी मूर्ती स्थापित करना चाहते थे तो जिला प्रशासन द्वारा रोकना निंदनीय है
Related Stories
January 6, 2025