
यूपी बोर्ड का हाईस्कूल का परिणाम जारी हो चुका है। हाईस्कूल में सीतापुर की प्राची निगम ने 98.50 प्रतिशत से बाजी मारी। वहीं दूसरे स्थान पर फतेहपुर की दीपिका सोनकर ने 98.33 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
ये रहे टॉपर
प्रथम स्थान – प्राची निगम- 98.50%, सीतापुर
द्वितीय स्थान – दीपिका सोनकर- 98.33% फ़तेहपुर
तृतीय स्थान – नव्या सिंह- 98%, सीतापुर, स्वाति सिंह- 98%, सीतापुर, दीपांशी सेंगर- 98%, अर्पित तिवारी- 98%