
गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में सोमवार को बिजली के तार के संपर्क में आने के बाद बस में आग लग गई। इस हादसे में कई लोगों के मरने की आशंका है। मौके पर बचाव दल पहुंच गया है। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। स्थानीय लोग भी आग बुझाने में मदद कर रहे हैं। हादसे में 6 लोगों की मौत होने की खबर है। बस में 30 लोग सवार थे। ऐसे में इस बात की आशंका है कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है।
झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
कुछ झुलसे लोगों को गाजीपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि बस बारातियों को लेकर खिरिजा खाहा से महाहर धाम जा रही थी। कम देर में दूरी तय करने के लिए बस ड्राइवर मुख्य सड़क के बदले शॉर्ट कर्ट लेकर जा रहा था। महाहार गांव के पास पहुंचते ही बस बिजली के हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। इससे बस में सवार लोगों को पहले तो तेज झटका लगा उसके बाद बस धू धू कर जल उठी।
कई थानों की टीम मौके पर पहुंची
बारातियों से भरी बस में आग लगने की सूचना पर कई थानों की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। दुल्लहपुर, विरनव, कासिमाबाद और मदरह थानों की टीम जैसे ही मौके पर पहुंचे ग्रामीण उग्र हो उठे। नाराज ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। ग्रामीणों के पथराव में कई पुलिसकर्मियों को चोटें आने की भी बात कही जा रही है।