
आगामी 6 मार्च को राजकीय महिला महाविद्यालय गाजीपुर में प्रोफेसर व कवि दिलीप दीपक की पुस्तक ‘गजले बोता हुं ‘ के विमोचन का अयोजन है उक्त अवसर पर कवि सम्मेलन का कार्यक्रम भी होगा जिसमे श्री हरिनारायण हरिश, डॉक्टर वशिष्ठ अनूप, डॉक्टर लक्ष्मण गुप्ता, डॉक्टर कमलेश रॉय, डॉक्टर रश्मि शाक्य, डॉक्टर केतन, कुमार यशवन्त समेत शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे यह जानकारी आयोजक व प्रोफेसर डॉक्टर निरंजन यादव ने दिया