![](https://aawamkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/1707828812569.jpg)
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्या ने पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है. उन्होंने कहा है कि बिना किसी पद के भी पार्टी के लिए काम करते रहेंगे. सपा प्रमुख को भेजे पत्र में मौर्या ने लिखा है कि जबसे में समाजवादी पार्टी में सम्मिलित हुआ, लगातार जनाधार बढ़ाने की कोशिश की. सपा में शामिल होने के दिन ही मैंने नारा दिया था “85 तो हमारा है, 15 में भी बंटवारा है”.
स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा है कि पार्टी द्वारा लगातार इस नारे को निष्प्रभावी करने एवं वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में सैकड़ो प्रत्याशीयों का पर्चा व सिंबल दाखिल होने के बाद अचानक उम्मीदवारों के बदलने के बावजूद भी पार्टी का जनाधार बढ़ाने में सफल रहे, उसी का परिणाम था कि सपा के पास जहां 2017 में मात्र 45 विधायक थे वहीं पर विधानसभा चुनाव 2022 के बाद यह संख्या 110 विधायकों की हो गई थी