
प्रतापगढ़। शिक्षा जगत के पुरोधा पं0 मदन मोहन मालवीय का जन्मदिन जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय “इंदिरा भवन” पर जिला अध्यक्ष डॉ0 लालजी त्रिपाठी की अध्यक्षता में मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का संचालन नगर अध्यक्ष इरफान अली ने किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष पद से बोलते हुए जिला अध्यक्ष डॉ0 लालजी त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षा जगत में मालवीय जी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। उन्होंने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना कर एक मिशाल कायम की है। आज इस विश्वविद्यालय में देश/ विदेश के हजारों छात्र विभिन्न विषयों में शिक्षार्जन के साथ ही शोध कार्य भी कर रहे हैं।
नगर अध्यक्ष इरफान अली ने कहा कि मालवीय जी ने देश को एक ऐसी निधि दी है जिसकी दुनिया में कोई मिशाल नहीं है। पंडित जी की त्याग- तपस्या का ही नतीजा है कि उन्होंने BHU जैसा संस्थान बनाकर देश के युवाओं को एक रास्ता दिखाने का काम किया है।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा0वी0के0सिंह ने कहा कि हम सभी को गौरवान्वित होना चाहिए कि मालवीय जी हमारे जनपद के कालाकांकर से प्रकाशित होने वाले हिंदी समाचार पत्र “हिंदोस्थान” के संपादन का कार्य बहुत ही सफलतापूर्वक किया था, उन दिनों यह अखबार राजा रामपाल सिंह द्वारा ब्रिटैन से प्रकाशित कराया जाता था। पंडित जी की संपादकीय कालम पढ़ने के लिए विद्वान लालायित रहते थे।
आज उनके जन्मदिन पर उपस्थित कांग्रेसजनों नें उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके योगदान को याद किया।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष वेदांत तिवारी, मो0इश्तियाक, उत्सव भूषण पाल, अश्वनी उपाध्याय, मो0 जावेद, बेलाल अहमद, जयकरण, फतेह बहादुर सिंह, अजय मौर्य, जयचंद, दानिश माबूद सहित अनेक कांग्रेसजन मौजूद रहे।