
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आयोजित जिला एवं सत्र न्यायालय वाराणसी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत आयोजित 21दिवसीय कार्यक्रम के समापन के दौरान दिनांक 4-3-2023 को न्यायालय सभागार में प्रशिक्षण ले रहे विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्र एवं छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते हुए माननीय जिला जज डॉ अजय कृष्ण विश्वेश जी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव /
अपर सत्र न्यायधीश श्री प्रमोद कुमार गिरी जी एवं अपर जिला जज श्री संजीव कुमार सिन्हा जी के द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया.।
जिस मे मुख्य रूप से महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्र संघ अध्यक्ष (विधि) लोरिक यादव, दीपक कुमार, नीरज गुप्ता, बच्चा यादव, किशन सिंह, रवि जी, प्रकाश पाल, आशीष पाण्डेय, मनीष यादव, मनीष कुमार, गौरव पटेल, अंकित, पवन, रोहित चौहान, रोहित वर्मा, विपुला तिवारी, प्रियंका सोनकर, हर्षिता यादव, माला यादव, प्रिया सिंह, यशस्वी, दामिनी सिंह रितिका सोनकर आदि। छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।