
दीपावली के पावन पर्व पर समाज से सभी सामाजिक बुराइयों को मिटाने एवं समाज की खुशहाली के लिए एक विशेष अभियान के तहत कार्य कर रहे, “ऑपरेशन-विजय” (बुराइयों के खिलाफ जंग) सुप्रीमों शिवमंगल सिंह (आईपी) ने ऑपरेशन विजय पदाधिकारियों, योद्धाओं, शुभचिंतकों एवं देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा, कि दीपावली का यह पावन पर्व युगो युगो पहले इस धरती पर अवतरित हुए स्वयं भगवान राम द्वारा एक मानव रूप में अपने पूरे जीवन को यापन कर, जो अपने चक्रवर्ती परिवार को बिखरने से बचाकर न सिर्फ निखारने, बल्कि अपने आप को इस धरती पर ईश्वर के रूप में स्थापित कर, दिए अहम संदेश का पर्व है दीपावली।
साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह त्रेता युग में चक्रवर्ती सम्राट दशरथ जी के यहां भगवान राम के जन्म लेने के बाद भी परिवार में गंभीर संकट आया था, और उस स्थिति में भगवान राम ने अपनी बेहतर सूझबूझ व त्याग कर न सिर्फ परिवार को बिखरने से बचाया था, बल्कि परिवार को इस तरह से निखारा, की आज ना सिर्फ इतिहास बना, बल्कि राम को भगवान के रूप में माना जाता है। जिसे वर्तमान समय में प्रत्येक व्यक्ति को भगवान राम के आदर्श जीवन से शिक्षा लेकर अपने परिवार में आने वाले संकट के समय सुझबुझ त्याग कर परिवार व स्वयं को बिखरने से बचाकर, निखरने वाला कार्य करना चाहिए। जहां पर अधिकतर लोग से काम ना लेकर व किसी भी प्रकार का छोटा सा भी त्याग ना करने से ना सिर्फ स्वयं बिखरते हैं, बल्कि पूरे परिवार को बिखेर देते हैं।
जिस पर उन्होंने समस्त देशवासियों को भगवान राम के त्याग एवं सूझबूझ पर अमल कर अपने परिवारों को बिखरने से बचाने की दिशा में कार्य करने एवं अपनों के प्रति दिलों में बैठी नफरत को भगवान राम की तरह 14 वर्ष वनवास काटने के बाद घर में ही वापसी कर, पूरे घर में खुशियां लाने के संदेश पर अमल कर, पारिवारिक एकता बनाए रखने एवं परिवारों को निखारने की दिशा में कार्य करने की सलाह व सुझाव दिया ।