
संतकबीर नगर कोतवाली क्षेत्र के मगहर कस्बे के काजीपुर मोहल्ले की रहने वाली छात्रा शाइस्ता परवीन पुत्र मोहम्मद वली वर्ष एचआरपीजी कॉलेज में स्नातक तृतीय वर्ष की छात्रा थी। कॉलेज की तरफ से बताया गया कि रक्षा अध्ययन विभाग की तरफ से 20 छात्र-छात्राओं के साथ शैक्षिक टूर नेपाल जा रहा है और शैक्षिक टूर की बजाय नेपाल के बुटवल की पहाड़ियों पर ले गए फिर कुछ समय बाद कॉलेज प्रशासन ने सूचना दिया की की सेल्फी लेते समय छात्रा शाइस्ता परवीन डूब गईं और उसकी मृत्यु हो गई जबकि परीजनो ने बताया कि छात्रा के मोबाइल पर थोड़ी भी क्षति नहीं हुई है इससे कालेज प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे है परिजनों ने घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की हैं वही इस मामले वेदपाल सिंह श्रीनेत प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट (भारत) पूर्वी उत्तर प्रदेश ने कहा की एचआरपीजी कालेज खलीलाबाद प्रशासन संज्ञान ले, उन गैरजिम्मेदार टीचरों को स्वयं ही जांच पड़ताल हेतु शासन प्रशासन को सौंपे तब तक जबतक की वो अपने को निर्दोष साबित न कर पाएं न की उनका बचाव करे, गहनतापूर्वक जांच पड़ताल में कालेज प्रशासन सहयोग करे, राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट (भारत) पूर्वी उत्तर प्रदेश की पूरी टीम की नज़र इस घटनाक्रम पर है, किसी भी प्रकार की हीला हवाली लीपा पोती नहीं बर्दाश्त की जाएगी, पीड़ित परिजनों को न्याय मिलना ही चाहिए