
समाज में भी एक संदेश छोड़ जाते हैं। इसी क्रम में भदोही शहर में एक ऐसा ही संस्थान खुल गया है जो ऐसे लोगों की सहायता के लिए बाहें फैलाए खड़ा है।बस जरूरत है आपको उन तक पहुंचने की। जी हां हम बात कर रहे हैं भदोही के The learning hub कवलापुर गोपीगंज के डिजिटल लाइब्रेरी की। ऐसे ही होनहारों के लिए खुला है जो अपनी शिक्षा में बिना किसी बाधा के पूर्ण करना चाहते हैं। अव्वल दर्जे की सुविधाओं के साथ इस लाइब्रेरी में एक विद्यार्थी से संबंधित सारी व्यवस्था है। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए मैनेजर अंकित यादव ने बताया कि लाइब्रेरी में हाईस्पीड वाई फाई लगवाया गया है ताकि किसी छात्र को किसी टॉपिक पर और शोध करना है और जानकारी एकत्र करनी है तो हमारे यहां लगाए गए कम्प्यूटर और इंटरनेट से प्राप्त कर सकते हैं उन्होंने बताया कि लाइब्रेरी एकदम शांतिपूर्ण वातावरण में खोला गया है। लाइब्रेरी के अंदर आने के पश्चात एक अलग ही सुकून मिलेगा। वातानुकूलित लाइब्रेरी में सीसीटीवी कैमरा, लॉकर की सुविधा है। करंट अफेयर्स के लिए किताबों के अलावा समाचार पत्र भी प्रतिदिन उपलब्ध कराए जाते हैं। मिनरल वाटर, कैंटिन और सबसे बड़ी बात सुरक्षित पार्किंग की भी सुविधा उपलब्ध हैं यहां लड़कियों के लिए अलग सुविधा है