रामपुरः सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान ने अपनी हत्या की आशंका जताई है। परिवार के साथ जेल में बंद आजम खान ने दावा किया है कि उनका एनकाउंटर किया जा सकता है। बेटे अब्दुल्ला आजम खान के डबल जन्म प्रमाणपत्र के मामले में आजम खान, पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे को भी 7-7 साल की कैद की सजा सुनाई गई है। इसके बाद तीनों को अलग-अलग जेलों में शिफ्ट किया गया है। शनिवार को रामपुर जेल से बाहर आते आजम खान ने आशंका जताई कि उनके साथ कुछ भी हो सकता है। उनका एनकाउंटर किया जा सकता है।
आजम खान को सीतापुर की जेल में शिफ्ट किया गया है। उनके बेटे अब्दुल्ला को हरदोई जेल में भेजा गया है। शनिवार को सीतापुर जाने के लिए रामपुर जेल से बाहर आए आजम खान ने कहा, हमारा भी एनकाउंटर किया जा सकता है। आजम खान को पुलिस की गाड़ी में ले जाया गया। उन्हें जब गाड़ी में बैठने के लिए कहा गया तो बोले कि हम सीट पर बीच में नहीं बैठेंगे बल्कि साइड सीट पर ही बैठकर जाएंगे। इस पुलिस वालों ने उनसे कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से उन्हें बीच में बैठाया जा रहा है।
इस पर आजम खान ने कहा कि आप समझिए कि हमारी उम्र हो गई है। आप हमारी उम्र का ही खयाल करिए। उन्होंने कमर दर्द का हवाला देकर बीच में बैठने से इनकार कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आजम खान ने पुलिस वालों से यह भी कहा कि हमारा हाथ-पैर तोड़कर ले चलो। पूर्व मंत्री सुबह 9 बजकर 24 मिनट पर सीतापुर जेल पहुंचे। 20 मई 2022 को आजम खान सीतापुर जेल से रिहा हुए थे। तकरीबन 16 महीने बाद वह फिर वहीं पहुंच गए हैं।