विगत दिनों रविवार को शहीद अग्निवीर को शहीद का दर्जा दिए जाने को लेकर एन एस यू आईं कार्यकर्ताओं ने बीएचयू में शांति मार्च निकाल रहे थे इसी बीच एसीपी प्रवीण सिंह मय पुलिस बल आ गए एसीपी प्रवीण द्वारा एन एस यू आई कार्यकर्ताओ से अभद्रता की गई और एसीपी प्रवीण सिंह ने कहा कि भाग जाओ नहीं तो खाल खिचवा लेगे । एसीपी प्रवीण सिंह के उक्त अभद्रता को लेकर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने सहायक पुलिस आयुक्त से मुलाकात कर एसीपी प्रवीण सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करने की मांग रखते हुए ज्ञापन सौंपा। आयुक्त महोदय ने त्वरित कार्रवाई करने की अश्वासन दिया । ज्ञापन सौंपते समय जिला अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे प्रदेश उपाध्यक्ष विधि विभाग अशोक सिंह एडवोकेट लोकेश सिंह राजीव राम सैय्यद अफाक हुसैन शान एड अनुप सिंह एड अजय सिंह शिवजी आशीष सिंह विक्की पंकज चौबे सुशील कुमार पाण्डेय एड दिलीप चौबे अशोक कुमार एड अनुप कुमार गौतम एड वैभव कुमार त्रिपाठी अनिल सिंह एड गोपाल सिंह पटेल नरेंद्र कुमार आदि लोग मौजूद रहे ।