गहमर। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल से इस्लामपुर दिल्ली मगध एक्सप्रेस, जयनगर आनंद बिहार गरीब रथ एक्सप्रेस एवं कामाख्या भगत की कोठी एक्सप्रेस के खत्म हुए ठहराव को पुनः शुरू करने के लिए गहमर रेल ठहराव समीति व भूतपूर्व सैनिक संगठन ने अनिश्चितकालीन धरना शुरु किया जो आज सोमवार को 10 वें दिन भी जारी रहा।
धरने के 10वें दिन रेलमंत्री और रेल अधिकारीयों की आत्मा की शांति में लिए धरना स्थल पर गाँव की महिलाओं द्वारा शिवचर्चा का आयोजन किया गया। महिलाओं ने अपने अराध्य देव शिव से प्रार्थना किया कि वह रेल मंत्री जो मृत्यु समान हो गये हैं उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें ताकि वह हमारे रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव दें।
इस संबंध में बीना सिंह ने बताया कि हमारे गॉंव के युवक 10 दिन से धरने पर बैठे हुए हैं, शांति पूर्ण घरने में उन्होनें बुद्वि शुद्वि यज्ञ, सुंदर कांड पाठ, रेलवे का पिंड दान, रेलवे के खिलाफ मुडंन करा कर विरोध प्रदर्शन कर लिया रात है ।आज हम महिलाएं शिवचर्चा कर अपने स्टेशन पर ट्रेनों की मांग कर रही है। यदि जरूरत पड़ी तो हम महिलाएं अपने गॉंव के साथ मिल कर रेलवे के खिलाफ बड़ी से बड़ी लड़ाई लड़ेगी।
अवसर पर भूतपुर्व सैनिक सेवा समिति के संयोजक चंदन सिंह ने कहा कि रेल प्रशासन द्वारा गहमर में पुन: ठहराव न देना उसकी गलत मानसिकता को दर्शाता है। हम अब बहुत अपमान सह चुके। अब हम रेलवे के खिलाफ कल 10 अक्टूबर को अमरण अनशन पर बैठने जा रहे हैं। उसके लिए हमने रेलवे और जिला प्रशासन को ज्ञापन दे दिया है । हम सैनिकों के साथ कुछ भी होता है है तो उसकी जिम्मेदारी रेल प्रशासन की होगी।
इस अवसर पर बिंदा सिंह, मंजू गुप्ता, रामरती चौहान, लीलावती, मीना शर्मा, आशा देवी, सुनामी देवी, यशोदा, उर्मिला देवी, विमला देवी, कौशल्या देवी, मानती देवी, मुन्नीयां, रजनादेवी, बासमती देवी, बुल्लु, कमली देवी, रजनी देवी, इत्यादि मौजूद रही