
आज दिनांक 05/10/2023 को आम आदमी पार्टी मऊ ED के द्वारा राज्यसभा सांसद संजय सिंह जी के गिरफ्तारी के खिलाफ़ ज़िला मुख्यालय पर एक दिवसीय चेतावनी भूख हड़ताल किया गया! आम आदमी पार्टी के ज़िला अध्यक्ष विक्रम सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार संजय सिंह जी को फर्जी तरीके से फसायेगी तो आम आदमी पार्टी मऊ बड़ा आंदोलन करेंगी!हम लोगो की मांग है कि संजय सिंह जी को जल्दी रिहा किया जाए!जनता यह जान चुकी है कि बीजेपी सरकार मनमाना कर रही है!